रिन्यूएबल सेक्टर की कंपनी Ujaas Energy के शेयर ने चौकाने वाला काम किया है, अच्छे रिटर्न के लिए निवेशक लम्बी अवधि के लिए निवेश करते हैं, परन्तु उज्जास एनर्जी स्टॉक ने महज 1 साल में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया, 1 साल पहले तक कंपनी के स्टॉक 1.70 रुपए के भाव पर थे और आज बाजार शुरु होने से पहले 652.90 रुपये प्रति शेयर भाव रहे, इस दौरान Ujaas Energy स्टॉक ने 38000 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. इस तरह यह स्टॉक एक वर्ष का सबसे बड़ा मल्टीबैगर बन गया.
अविश्वश्नीय रिटर्न
Ujaas Energy स्टॉक ने 1 साल में जो रैली दिखाई है, इससे कई निवेशकों ने करोड़ों रुपये लाभ कमाया, उदाहरण के लिए अगर किसी निवेशक कंपनी के स्टॉक में 1 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो उस निवेश की वैल्यू आज 3.80 करोड़ रुपये हो जाती, जोकि एक अतभुत और अविश्वश्नीय रिटर्न है. इस स्टॉक ने ना केवल निवेशकों ने पैसा कमाया बल्कि यह शेयर बाजार के लिए भी बेंचमार्क शाबित हुआ.
Ujaas Energy कंपनी के बारे में
यह एनर्जी सेक्टर की कंपनी है जोकि सौर ऊर्जा के उत्पादन और वितरण का कार्य करती है, कंपंनी का मुख्यालय मध्यप्रदेश इंदौर में स्थित है, इसके अलावा 2 मेगावाट का सोलर प्लांट मध्यप्रदेश के रायगढ़ में स्थित है जोकि सौर आरईसी का उत्पादन और बिक्री करने वाली भारत की पहली कंपनी है.
इस कंपनी का लक्ष्य भविष्य में तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी का विस्तार करना है, वर्तमान समय में एनर्जी सेक्टर की काफी डिमांड है, कंपनी भविष्य के लिए नया ताकत बनकर उभरेगी, वर्तमान में उज्जास एनर्जी शेयर का मार्केट कैप 6.91 हजार करोड़ रुपया है.