सोमवार से हफ्ते की शुरुवात होने वाली है, ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा की पिछले हफ्ते कारोबार में कौन सा फंड ने कैसा परफॉर्म किया, व कौन से फंड रिटर्न के मामले में टॉप पर रहे जिन्होंने 1 हफ्ते के दौरान निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया.
सबसे पहले यह जान लें की इक्विटी म्यूचुअल फंड क्या होते हैं, इक्विटी फंड वे हैं जो सेबी के नियमों के अनुसार अपने संपत्ति का कम से कम 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी (कंपनियों के शेयर्स) में निवेश करते हैं, ये डेट फंड के मुकाबले जोखिम भरे होते हैं परन्तु रिटर्न के मामले में बेहतर है.
चलिए इस हफ्ते में विनर रहे 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में जानते हैं.
HDFC Defence Fund
एचडीएफसी डिफेन्स फंड, एचडीएफसी एएमसी की एक योजना है, जोकि डिफेन्स सेक्टर की कंपनियों में निवेश करता है, यह एकमात्र एक्टिव डिफेन्स फंड है जिसने 1 सप्ताह में सबसे अधिक 4.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यह एक ओपन इंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड योजना है जिससे निवेशक जब चाहें अपना निवेश बाहर निकाल सकते हैं.
LIC MF Small Cap Fund
एलआईसी म्यूचुअल फंड स्मॉल कैप एक स्मॉल कैप योजना है जोकि छोटी साइज की कंपनियों के स्टॉक में निवेश करती है, इस योजना को बाजार में 7 साल से अधिक का समय हो गया है, पिछले 1 सप्ताह में एलआईसी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड योजना में 4.35 प्रतिशत का रिटर्न दिया.
Motilal Oswal Quant Fund
मोतीलाल ओसवाल क्वांट फंड साल 2009 से बाजार में है, इस योजना ने पिछले 1 हफ्ते में 4.30 प्रतिशत का रिटर्न दिया, राकेट सेट्टी मोतीलाल ओसवाल क्वांट फंड डायरेक्ट ग्रोथ के लिए फंड मैनेजर हैं.
Union Small Cap Fund
यूनियन स्मॉल कैप फंड भी एक स्मॉल कैप फंड है जोकि छोटी कंपनियों के स्टॉक में निवेश करती है, इस योजना ने पिछले 1 हफ्ते में 4.25 प्रतिशत का रिटर्न दिया, वर्तमान में यह योजना 1,663 करोड़ रुपये संपत्ति का प्रबंधन करता है.
Bank of India Small Cap Fund
बैंक ऑफ़ इण्डिया स्मॉल कैप फंड भी स्मॉल कैप क्षेणी का फंड है, पिछले 1 हफ्ते में इस योजना ने 3.81 फीसदी का रिटर्न दिया, इस योजना को बाजार में लगभग 6 साल होने वाले है, बैंक आफ इण्डिया स्मॉल कैप फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 1,517 करोड़ रुपया है.
यह पढ़ें : Mutual Fund : 1 साल में लगभग 80 फीसदी रिटर्न, 10 लाख एकमुश्त निवेश बना करीब 18 लाख