Top 5 एसबीआई म्यूचुअल फंड योजना, रिटर्न के नाम पर रॉकेट

हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई म्यूचुअल फंड देश का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड हॉउस बन गया, SBI Mutual Fund के पास कई सारी योजना मौजूद है, जिसमे से टॉप 5 योजनाओं ने बीते 1 साल के दौरान निवेशकों को 55 से 56 फीसदी तक का रिटर्न दिया जोकि किसी भी लिहाज से एक शानदार रिटर्न है.

इतना ही नहीं इस लिस्ट में टॉप 1 पर जगह बनाने वाला फंड एक PSU फंड है, इसके अलावा हेल्थकेयर सेक्टर, इंडेक्स फंड, ईटीएफ और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) जैसी योजनाएं टॉप लिस्ट में शामिल है, एकमुश्त निवेश के अलावा एसआईपी निवेश पर भी इन योजनाओं ने कमाल का रिटर्न दिया है. चलिए इन योजनाओं के रिटर्न के बारे में जानते हैं –

एकमुश्त निवेश पर 1 साल का रिटर्न

टॉप एसबीआई स्कीम 1 साल का रिटर्न
SBI PSU Fund (Direct Plan)64.48 प्रतिशत
SBI Healthcare Opportunities Fund (Direct Plan)57.16 प्रतिशत
SBI Long Term Advantage Fund Series V (Direct Plan)56.04 प्रतिशत
SBI Nifty Next 50 ETF55.70 प्रतिशत
SBI Nifty Next 50 Index Fund (Direct Plan)55.33 प्रतिशत

एसआईपी निवेश पर 3 साल का रिटर्न

स्कीम एसआईपी अनुवलाइज्ड रिटर्न
SBI PSU Fund (Direct Plan)45.28 प्रतिशत
SBI Healthcare Opportunities Fund (Direct Plan)38.17 प्रतिशत
SBI Long Term Advantage Fund Series V (Direct Plan)34.64 प्रतिशत
SBI Nifty Next 50 ETF29.26 प्रतिशत
SBI Nifty Next 50 Index Fund (Direct Plan)28.38 प्रतिशत

कीन्हे करना चाहिए इन योजनाओं में निवेश

इन योजनाओं में उन निवेशकों को निवेश करना चाहिए जो लॉन्ग टर्म इक्विटी इन्वेस्टमेंट से अच्छा-खासा पैसा बनाना चाहते हैं, साथ ही उनमे मार्केट रिस्क सहने की क्षमता होनी चाहिए, थीमैटिक और सेक्टोरल फंड हाई रिस्क से जुड़े हुए हैं, इसलिए निवेश से पहले अपनी जोखिम क्षमता का आंकलन करें, अगर निवेश करने का मन बना लिया गया है तो एसआईपी के जरिये निवेश करें, क्योंकि इससे बाजार के उतार-चढ़ाव पर निवेश संतुलन बना रहता है, इक्विटी फंड में निवेश के लिए निवेश अवधि भी कम से कम 5 वर्ष चुनना चाहिए, इससे कम समय के निवेश के लिए अन्य कैटेगरी के फंड को चुनें.

Top 5 टैक्स सेवर फंड, टैक्स बचाने के साथ 3 साल में किया पैसा डबल

(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है ऊपर बताये गए सुझाव फंड मैनेजर के हैं, यह वेबपोर्टल किसी तरह का निवेश टिप्स नहीं देता केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह आर्टिकल लिखा गया है)

Leave a Comment