सितम्बर तिमाही में एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन 10.99 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, इसी के साथ एसबीआई फंड हॉउस 10 लाख करोड़ के एयूएम को पार करने वाला पहला फंड हॉउस भी बना, जून महीने तक फंड हॉउस का कुल AUM 9.88 लाख करोड़ रुपये था, प्रबंधन साइज के मामले में दूसरे नंबर पर आईसीआईसीआई फंड हॉउस 8.41 लाख करोड़ के साथ, और एचडीएफसी फंड हॉउस 7.47 लाख करोड़ के साथ तीसरे नंबर है.
क्यों बढ़ रहा है म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM
एसबीआई म्यूचुअल फंड में लगातार बढ़ता निवेश म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के व्यापकता का संकेत हैं, जून में पुरे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM 58.96 लाख करोड़ रुपये था, जोकि 12 फीसदी बढ़कर अभी 66.22 लाख करोड़ रुपया हो गया है, यह बढ़त स्वस्थ घरेलु निवेश वातावरण को दर्शाता है, आईटीआई म्यूचुअल फंड के कार्यकारी अधिकारी सीईओ हितेश ठाक्कर ने बताया कि म्यूचुअल फंड को दीर्धकालिक संपत्ति निर्माण का हिस्सा समझने के कारण फंड में निवेश वृद्धि हो रही है.
टॉप फंड हॉउस का दबदबा
देखा जाए तो म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कुल AUM का 90 फीसदी हिस्सा 16 म्यूचुअल फंड हॉउस के पास है, एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस के अलावा फ्रेंकलिन टेम्पल्टन म्यूचुअल फंड और केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने 1 लाख करोड़ रुपये के AUM को पार किया, खास बात यह है कि म्यूचुअल फंड निवेश में ज्यादातर भागीदारी छोटे शहरों की है, खासकर एसआईपी (SIPs) के जरिये लोग बड़ी संख्या में निवेश कर रहे हैं.
विदेशी निवेशकों में वृद्धि
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय निवेश बाजार में खूब रूचि दिखाई है, अक्टूबर में शुद्ध रूप से $2.36 अरब (लगभग 19,842 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया है, जोकि पिछले निवेश की तुलना में कहीं अधिक है,
एक नजर आंकड़ों पर –
- एसबीआई म्यूचुअल फंड AUM : 10.99 लाख करोड़
- आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड AUM : 8.41 लाख करोड़
- एचडीएफसी म्यूचुअल फंड AUM : 7.47 लाख करोड़
- म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM : 66.22 लाख करोड़
- सितम्बर तिमाही तक एनएफओ से जुटाई गयी राशि : 44,955 करोड़
- प्राथमिक बाजार से : 2.36 अरब (अक्टूबर)
- घरेलु म्यूचुअल फंड निवेश : 87,228 (अक्टूबर में)