Investment Opportunities : म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश का मौका, सस्ते दामों पर कर सकते हैं खरीदी

पिछले महीने NSE Nifty में जोरदार गिरावट देखने को मिली, जोकि पिछले साढ़े 4 सालों में 1 महीने के दौरान होने वाली सबसे अधिक गिरावट है, ऐसे में यह एक बहुत बढ़िया मौका है क्वालिटी शेयरों को सस्ते दामों में खरीदने का, बहुत से स्टॉक 30 प्रतिशत तक नीचे आ गिरे हैं, ऐसे में वे अपने उचित दामों पर आ गए हैं, इस, इसमें Nifty 500 कंपनियों के शेयर्स भी शामिल है. देखा जाए तो इस तरह का मौका बाजार में अचानक ही आता है कि क्वालिटी शेयर्स को सस्ते दामों पर खरीद लिया जाए और लम्बे समय में बेहतर मुनाफा कमाया जाए.

इस सप्ताह खुल रहे हैं 4 आईपीओ

इस सप्ताह बाजार में 4 आईपीओ दस्तक देंगें, जिसमे सबसे बड़ा आईपीओ स्विगी का होगा, कंपनी बाजार से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है इसके भाव 371 से 390 रुपये प्रति शेयर है, यह आईपीओ 6 नवम्बर को खुलने जा रहा है, इसके अलावा अक्मे सोलर 275-289 रुपए के भाव पर यह आईपीओ भी 6 नवम्बर को खुलेगा. सैजिलिटी आईपीओ 5 नवम्बर को और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ 7 नवम्बर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.

यह पढ़ें : Top Fund : महज 1 हफ्ते में तगड़े रिटर्न वाले 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड में निवेश का सहीं मौका

शेयरों के दाम गिरने ने म्यूचुअल फंड योजनाओं के NAV में भी गिरावट आयी है, ऐसे में अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो यह सहीं मौका है, सस्ते दामों में अधिक से अधिक यूनिस्ट प्राप्त करने का, निवेश के लिए निवेशक बैलेंस एडवांटेज फंड का चुनाव कर सकते हैं जोकि बाजार उथल-पुथल में सुरक्षा और अच्छा रिटर्न प्रदान करता है. यह फंड उन निवेशकों के लिए काफी बढ़िया है जो भावनात्मक नुकशान को कम करना चाहते हैं.

बैलेंस एडवांटेज फंड का रिटर्न

बैलेंस एडवांटेज फंड को बाजार उतार-चढाव से निपटने के लिए बेस्ट फंड माना जाता है, इस कैटेगरी में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज सबसे बड़ी और सबसे पुरानी योजना है जोकि 60,000 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, इस योजना ने 1 साल के दौरान 23.59 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यदि आप ऐसे निवेशक है जो बाजार की ख़बरों राजनीतिक घटनाओं या आर्थिक अनिश्चितता से डरते या प्रभावित होते हैं तो बैलेंस एडवांटेज फंड आपके निवेश जर्नी को आसान बना सकता है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : 1 साल में लगभग 80 फीसदी रिटर्न, 10 लाख एकमुश्त निवेश बना करीब 18 लाख

डिस्क्लेमर : निवेश बाजार वित्तीय जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें

Leave a Comment