अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करना चाह रहे हैं तो म्यूचुअल फंड निवेश को चुने, यह लॉन्ग टर्म निवेश में ना केवल शेयर बाजार जैसा उच्च रिटर्न देता है, बल्कि चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) के जरिये शानदार मुनाफा भी मिल सकता है.
म्यूचुअल फंड में आप जितने लम्बे समय तक टीके रहेंगें रिटर्न उतना ही अधिक बनेगा, मान लीजिये आप 10 साल तक म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं जो रिटर्न आपने 10 साल में बनाया है, निवेश जारी रखने पर वहीँ रिटर्न आप अगले कुछ सालों में बना लेंगें, कहने का मतलब कम्पाउंडिंग ब्याज के चलते आपका निवेश समय के साथ दोगुने चौगुने गति से रिटर्न उत्पन्न करता है.
आज हम आपको ऐसे म्यूचुअल फंड योजना के बारे में बताने वाले हैं जिसने बीते 1 साल के दौरान 79.73 प्रतिशत का दमदार रिटर्न दिया है, जी हाँ – यह योजना है HDFC म्यूचुअल फंड एएमसी का HDFC डिफेंस फंड
इस योजना ने 1 साल में ही निवेशकों के 10 लाख रुपये को 17.97 लाख रुपये बना दिया, HDFC डिफेंस फंड वर्तमान में कुल 3996.82 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, इस योजना का NAV 21.33 रुपये है.
एचडीएफसी डिफेन्स फंड, डिफेन्स सेकटर की टॉप 21 कंपनियों में निवेश करती है जिसमे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया जैसे प्रमुख कम्पनियाँ शामिल है.
इस योजना में 1 साल से पहले पैसे निकालने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड चार्ज लगता है उसके अलावा शॉट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स के रुप में मुनाफे पर 20 प्रतिशत टैक्स लगता है.
वहीं अगर आप 1 साल के बाद अपना निवेश फंड से बाहर निकालते हैं तो 1.25 लाख रुपये के मुनाफे में कोई टैक्स नहीं देना होगा परन्तु अगर आप 1.25 लाख रुपये से अधिक रिटर्न प्राप्त करते हैं तो 12.5 प्रतिशत लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लागू होता है.
अगर आप म्यूचुअल फंड निवेश के लिए प्लान कर रहे हैं तो इस फंड के बारे में डिटेल प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि एक साल के रिटर्न के आधार पर फंड को निवेश के लिए सहीं मान लेना अच्छा फैसला नहीं होगा.
यह पढ़ें : Top Fund : महज 1 हफ्ते में तगड़े रिटर्न वाले 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड