SBI म्यूचुअल फंड का जादू 1 लाख का निवेश हुआ 1.41 करोड़

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश पर हाई रिटर्न मिलता है, परन्तु यहाँ मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स भी लगता है, ऐसे में टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड में निवेश एक बेस्ट प्लानिंग है जो टैक्स बचत के साथ-साथ बेहतर रिटर्न भी दे सकता है, बाजार में कई ELSS इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम या टैक्स सेवर फंड मौजूद है, जिन्होंने लम्बी अवधि में शानदार रिटर्न दिया है, उन्ही में से एक है एसबीआई लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड – रेगुलर प्‍लान (SBI Long Term Equity Fund -R) इस योजना ने अपने स्थापना के बाद से निवेशकों को 140 गुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है.

चूँकि एसबीआई लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड एक टैक्स सेविंग फंड है इसमें निवेश करने पर 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है, आप चाहें तो अपने निवेश को और अधिक लम्बे समय तक होल्ड करके रख सकते हैं. इस योजना को साल 1993 में लांच किया गया है, लांच के बाद से योजना ने 17.01 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.

1 लाख का निवेश बना 1.41 करोड़

जैसा की हमने बताया एसबीआई लॉन्ग टर्म म्यूचुअल फंड योजना ने अपने स्थापना के बाद से 17.01 फीसदी सालाना दर से रिटर्न दिया है, लांच के समय योजना में किये गए 10 हजार रुपये का निवेश 14,14,235 रुपये हो गया, वहीं 1 लाख रुपये के शुरुवाती निवेश को योजना ने 1.41 करोड़ रुपये में बदल दिया.

SIP पर भी मिला कमाल का रिटर्न

वैल्यू रिसर्च पर मौजूद SBI Long Term Equity Fund के बीते 17 सालों के एसआईपी आंकड़ों के अनुसार इस योजना ने सालाना 16 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है. शुरुवात में 1 लाख रुपये का निवेश करने के बाद हर महीने 10 हजार रुपये की एसआईपी से 17 सालों में 1,05,60,053 रुपये तैयार हुआ, यहाँ पर कुल निवेश 21,40,000 रुपये है.

एसबीआई लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड

एसबीआई लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड का कुल संपत्ति प्रबधन साइज 28,733 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024) है, यह एक टैक्स सेविंग फंड है जिसका उद्देश्य लम्बी निवेश अवधि में वेल्थ क्रिएट करना और टैक्स सेविंग करना है, इस योजना में मात्र 500 रुपये से एसआईपी व एकमुश्त निवेश दोनों किया जा सकता है.

कीन्हे करना चाहिए निवेश

जैसा की हमने बताया एसबीआई टैक्स सेविंग फंड टैक्स बचत और लम्बी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए बेस्ट है, निवेश से पहले यह याद रखना आवश्यक है की इस योजना में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है, इसके अलावा इक्विटी निवेश के वजह से फंड में निवेश रिस्की है ऐसे में उन निवेशकों को इस योजना में निवेश से बचना चाहिए जो 5 साल से कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. अगर आप निवेश से लिए प्लान कर रहे हैं तो किसी एक्सपर्ट से राय अवश्य लें.

Ujaas Energy Ltd : मल्टीबैगर एनर्जी स्टॉक, 1 साल में निवेशकों को बना दिया करोड़पति

Investment Opportunities : म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश का मौका, सस्ते दामों पर कर सकते हैं खरीदी

Leave a Comment