Top 5 टैक्स सेवर फंड, टैक्स बचाने के साथ 3 साल में किया पैसा डबल

म्यूचुअल फंड में आपको विभिन्न प्रकार की कैटेगरी देखने को मिलती है, कुल मिलाकर यह हर प्रकार की जरूरतों के लिए अलग-अलग तरह की फंड पेश करता है, इसने से एक इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम ELSS फंड भी है, यह एकमात्र ऐसा फंड कैटेगरी है जिसमे 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है.

इसके अलावा ELSS फंड आयकर अधिनियम 80C के तहत टैक्स छूट भी प्रदान करता है, यहाँ बाजार में उपस्थित कुछ टॉप म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बताया गया है, जिन्होंने 3 साल की अवधि में निवेशकों का पैसा लगभग 2 गुना तक बढ़ा दिया है, इसके अलावा एसआईपी निवेशकों को भी योजना ने काफी बढ़िया रिटर्न दिया.

टैक्स सेविंग और अच्छा रिटर्न –

ELSS फंड मुख्य रुप से इक्विटी में निवेश करता है, यानी इक्विटी एक्सपोजर 80 फीसदी से 100 फीसदी तक हो सकता है, नतीजा निवेश पर रिटर्न की सम्भावना अधिक है, इसके अलावा टैक्स बचत जैसे लाभ इस योजना से मिल सकता है, यह योजना 3 साल तक लॉक रहता है परन्तु आप चाहें तो निवेश अवधि बढ़ा सकते हैं 3 साल बाद भले ही आप अपना पैसा निकाल सकते हैं परन्तु अगर आपका निवेश लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है तो आप योजना में निवेश बनाये रख सकते हैं.

Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund

यह योजना वर्तमान में 4194.64 करोड़ रुपये का प्रबंधन करता है, योजना का बेंचमार्क Nifty 500 TRI है, इस योजना ने 3 सालों के दौरान एसआईपी निवेशकों को 38.92 फीसदी रिटर्न दिया और एकमुश्त निवेशकों को 20.7 फीसदी का रिटर्न दिया.

योजना में किये गए 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 3 साल की अवधि में 2,09,459 रुपया हो गया, उसके अलावा 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से योजना ने 3 साल में 6,22,072 रुपये तैयार कर दिया, जबकि इस दौरान कुल निवेश 3.60 लाख रुपया रहा.

HDFC ELSS Tax Saver Fund

इस योजना का वर्तमान कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 16,761 करोड़ रुपया है, HDFC ELSS Tax Saver Fund को Nifty 500 TRI के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है, योजना ने 3 साल के एकमुश्त निवेश पर 25.57 फीसदी का रिटर्न दिया, इस दौरान 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1,98,108 रुपया हो गया.

वहीं एसआईपी निवेश पर इस टैक्स सेवर फंड ने सालाना 28.67 फीसदी का रिटर्न दिया, 3 साल की अवधि में 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी से 5,43,731 रुपये तैयार हुआ.

SBI Long Term Equity Fund

एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 28,733 करोड़ रुपया है इस योजना के लिए बेंचमार्क Nifty 500 TRI है. 3 साल की अवधि में इस योजना ने एकमुश्त निवेश पर 24.03 फीसदी का रिटर्न दिया, इस दौरान 1 लाख रुपये का निवेश 1,91,028 रुपये हो गया.

एसआईपी निवेश की बात करें तो इस योजना ने बीते 3 सालों में 33.82 फीसदी का रिटर्न दिया, 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 3 सालों में 5,82,249 रुपया तैयार हो गया.

SBI Long Term Advantage Sr III

एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज मात्र 81 करोड़ रुपये है, उस योजना ने 3 साल की अवधि में 22.68 फीसदी का रिटर्न दिया, 1 लाख का एकमुश्त निवेश इस दौरान 1,84,638 रुपया हो गया.

इसी अवधि में एसआईपी निवेश पर योजना ने 28.08 फीसदी का रिटर्न दिया 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से इन सालों में 5,39,396 रुपया तैयार हो गया, SBI Long Term Advantage Sr III का बेंचमार्क Nifty 500 TRI है.

Sundaram Long Term Tax Advantage Fund Series III

इस टैक्स सेविंग फंड ने पिछले 3 साल में एकमुश्त निवेश पर 22.30 फीसदी का रिटर्न दिया, 1 लाख रुपये के निवेश से 3 साल में 1,82,928 रुपया तैयार हो गया, अगर एसआईपी निवेश पर रिटर्न की बात करें तो 3 साल में 27.37 फीसदी रहा, 10 हजार रुपये हर महीने निवेश की वैल्यू 3 साल में 5,34,306 रुपया हो गया.

इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 39 करोड़ रुपया है, वहीं Nifty 500 TRI योजना के लिए बेंचमार्क है.

(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की फंड अपना रिटर्न इतिहास दोहराये, म्यूचुअल फंड निवेश, बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें.

Leave a Comment