Negative Returns : पिछले महीने लगभग 500 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने निगेटिव रिटर्न दिया

म्यूचुअल फंड योजनाओं के विश्लेषण से पता चलता है की बाजार में मौजूद 450 म्यूचुअल फंड योजनाओं में से अधिक योजना ने 1 महीने के दौरान निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न दिया, इस दौरान बाजार में लगभग 518 म्यूचुअल फंड योजना एक्टिव रहे, जिसमें से 490 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने नकारात्मक रिटर्न दिया, कह सकते हैं की पिछले महीने 28 फंडों ने सकारात्मक रिटर्न दिया है.

इस दौरान 10 इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं के रिटर्न तो 10 फीसदी तक नीचे चले गए, सबसे ज्यादा निगेटिव रिटर्न एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्चुनिटीज फंड का रहा जोकि 12.46 फीसदी नकारात्मक था.

आदित्य बिड़ला एसएल ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड ने 12.27 फीसदी और यूटीआई ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड ने 11.73 फीसदी का नुकसान अक्टूबर के महीने में करवाया.

क्वांट पीएसयू फंड ने अक्टूबर महीने में 11.44 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया वहीं एचडीएफसी ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड, आईसीआईसीआई प्रू ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड, और बंधन ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड क्रमश: 11 प्रतिशत, 10.59 प्रतिशत और 10.15 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया.

क्वांट बीएफएसआई फंड ने पिछले महीने में 10.14 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया, मिराए एसेट ग्रेट कंज्यूमर फंड और निप्पॉन इंडिया कंजम्पशन फंड ने अक्टूबर महीने में क्रमशः 10.09 फीसदी और 10.05 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया .

Top 5 एसबीआई म्यूचुअल फंड योजना, रिटर्न के नाम पर रॉकेट

उक्त अवधि में एसबीआई एनर्जी अपॉर्चुनिटीज फंड और कोटक क्वांट फंड ने लगभग 8.80 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न पेश किया

कोटक इंफ्रा एंड इको रिफॉर्म फंड और कोटक मैन्युफैक्चर इन इंडिया फंड को क्रमश: 7.67 फीसदी और 7.60 फीसदी का नुकसान हुआ वहीं एक्सिस फोकस्ड फंड ने अक्टूबर में लगभग 6.73 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया.

दो लार्ज कैप म्यूचुअल फंड योजनाओं में से ग्रो लार्जकैप फंड और बंधन लार्ज कैप फंड ने लगभग 6.53 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया. उसी समयावधि में एचडीएफसी टॉप 100 फंड में लगभग 6.35 फीसदी तक निगेटिव रिटर्न दिया

कोटक म्यूचुअल फंड की दो योजनाओं – कोटक फ्लेक्सीकैप फंड और कोटक ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – ने अक्टूबर के महीने में लगभग 6.07 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया, कोटक स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड ने अक्टूबर में लगभग 5.99 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया.

Top 5 टैक्स सेवर फंड, टैक्स बचाने के साथ 3 साल में किया पैसा डबल

एक्सिस ग्रेटर चाइना इक्विटी FoF, एक अंतरराष्ट्रीय फंड, है जिसने पिछले महीने में लगभग 5.99 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया, सबसे पुराने और सबसे बड़े कॉन्ट्रा फंड एसबीआई कॉन्ट्रा फंड अक्टूबर में लगभग 5.86 फीसदी तक नीचे गिर गया.

एसबीआई ब्लूचिप फंड, एक प्रमुख लार्ज कैप फंड है, बीते महीने में इस योजना ने लगभग 5.47 फीसदी का नुकसान कराया, सबसे पुराने ईएलएसएस फंड, एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने अक्टूबर में लगभग 5.37 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया.

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड और एचडीएफसी डिफेंस फंड ने क्रमशः लगभग 3.06 प्रतिशत और 3.05 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न दिया वहीं आईटीआई फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड और डीएसपी हेल्थकेयर फंड ने अक्टूबर में सबसे कम 0.04 प्रतिशत और 0.03 प्रतिशत का नकारात्मक रिटर्न पेश किया.

इस आर्टिकल में सेक्टोरल और विषयगत फंड सहित सभी इक्विटी म्यूचुअल फंड श्रेणियों पर विचार किया है जोकि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के रिटर्न चार्ट के आधार पर लिया गया है.

(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है ऊपर बताये गए सुझाव टाइम्स आफ इण्डिया जैसे अनुभवी बिजनेस न्यूज और वैल्यू रिसर्च रिटर्न आंकड़ों के आधार पर लिया गया है, यह वेबपोर्टल किसी तरह का निवेश टिप्स नहीं देता केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह आर्टिकल लिखा गया है)

Leave a Comment